• जागो हुक्मरान न्यूज़

रतनगढ़ | राजस्थान पेंशनर समाज उपशाखा-रतनगढ़ की मासिक बैठक बस स्टेंड के पास स्थित पेंशनर भवन में गुरुवार को सत्यनारायण सेवदा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। रामदेव शर्मा, बजरंग लाल जांगिड़, रेलवे पेंशनर्स कर्मचारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, इन्द्रचन्द वर्मा आदि मंचासीन अतिथि थे।

पेंशनर्स समाज कार्यकारिणी की ओर से फरवरी माह में जन्म दिवस वाले पेंशनर फकीरचन्द दानोदिया, जेठा राम, हरिराम शर्मा, फूसाराम स्वामी, किशनलाल शर्मा, ओमप्रकाश स्वामी, इंद्रसिंह राठौड़, देवीदत्त स्वामी, बजरंग लाल जांगिड, कन्हैयालाल चौमाल, रामचंद्र खीचड़, बिजय कुमार भाटी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए उन्हें माला पहना कर, मिठाई खिला कर उनके सुखी व दीर्घ जीवन की मंगल कामना की गई।

सचिव पीरूमल भोभरिया ने गत माह की बैठक का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ओमप्रकाश जांगिड ने पेंशनर्स भवन में अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य की प्रगति और वित्तीय स्थिति की जानकारी दी । कार्यक्रम में बजरंग लाल प्रजापत ने मधुर स्वर में “भारत म्हारो देश फुटरो वेश” देश भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। सेवा निवृत लेखाधिकारी बजरंग लाल जांगिड ने आयकर रिटर्न दाखिल करने की जानकारी प्रदान की। रेलवे पेंशनर्स कर्मचारी समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा ने पेंशनर्स को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा की जानकारी प्रदान की । रामदेव शर्मा और इंद्र चंद वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में बद्री प्रसाद बणसिया, नियामत अली कुरेशी, भंवर लाल शर्मा, विनोद कुमार वर्मा, सांवर मल दर्जी, चंद्र प्रकाश ठठेरा, मोहम्मद अनवर कुरैशी, गोपालराम माली, योगेश कुमार गौड़, श्यामलाल माली, मांगी लाल स्वामी, ललित मोहन शास्त्री, पन्ना लाल सोनी, रामावतार ठठेरा आदि उपस्थित थे। बैठक ऊ अध्यक्ष सत्यनारायण सेवदा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मोहम्मद अनवर कुरैशी ने बैठक का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *