
• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में सुरेश कुमार सांखला असिस्टेंट कमांडेंट BSF रायसिंहनगर के मुख्य आतिथ्य में छात्र उमेश कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होने पर बुधवार को भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सहित संस्था प्रधान स्कूल स्टाफ द्वारा छात्र उमेश कुमार व परिजनों को माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया व उमेश कुमार, परिजनों, विद्यालय स्टाफ और बच्चों सहित सभी को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई और उमेश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

संस्था प्रधान ने बताया कि गुरुकुल आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ में अब तक नौ बच्चों का चयन रतनगढ़ शहरी क्षेत्र से नवोदय विद्यालय में करवाया है। यह एक गौरव की बात है और उन्होंने बताया कि कठिन परिश्रम और मेहनत से विद्यार्थी हर संभव लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर नीतू शर्मा, पायल शर्मा, कंचन, स्वामी आकांक्षा, कविता, धर्मेंद्र कलाल, प्रेमचंद जी सहित दर्जनों अभिभावक उपस्थित रहे। संचालन आकाश ने किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल