
• जागो हुक्मरान न्यूज
हाड़ेचा (जालोर) | राजस्थान के जालोर जिले के हाड़ेचा गांव में बड़े स्तर पर शिक्षा और चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होने जा रहा है। हाड़ेचा निवासी भामाशाह एवं उद्योगपति बाबूलाल भंसाली ने इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 1000 करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल, स्कूल, छात्रावास और अन्य सरकारी विभागों की स्थापना की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
जिला कलेक्टर ने किया स्थल का अवलोकन – भंसाली की इस पहल को गति देने के लिए जालोर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे ने हाड़ेचा का दौरा किया और परियोजना स्थल का निरीक्षण किया। प्रस्तावित योजना के अनुसार,करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र में निर्माण कार्य होगा, जिसमें 5000 लोगों के रहने के लिए आधुनिक रेजिडेंशियल सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया आयाम – यह परियोजना हाड़ेचा को एक प्रमुख शिक्षा और स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी। स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे संपूर्ण सांचौर व जालोर जिले को फायदा होगा।
रिपोर्ट : अरविंद डाभी