• जागो हुक्मरान न्यूज़
बाड़मेर | मेघवाल समाज शैक्षणिक एवं शोध संस्थान छात्रावास, रिको एरिया, रामदेव नगर, बाड़मेर के होनहार विद्यार्थियों ने 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया।
MS4 होस्टल वार्डन वेदाराम मेघवाल ने बताया की इस वर्ष 12 वीं बोर्ड विज्ञान वर्ग मे 34 विद्यार्थी, कला वर्ग में 13 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। ये सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। 12 वीं विज्ञान वर्ग में छात्र धारू धुम्बड़ा ने 93.40% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। विज्ञान वर्ग में 5 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया। 23 विद्यार्थियों ने 80 % से अधिक अंक हासिल किए हैं।
कला वर्ग में 7 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। MS4 अध्यक्ष डॉ. राहुल बंबानिया ने बताया की छात्रों की निरंतर मेहनत, गुरुजनों के अथक प्रयास, माता-पिता के आशीर्वाद, MS4 टीम के कुशल निर्देशन व शिक्षाविदो के मार्गदर्शन से बहुत ही शानदार परीक्षा परिणाम रहा है। मैं सभी को हार्दिक बधाई देता हूं।
MS4 महासचिव जसराज चौहान ने बताया की लगातार सकारात्मक प्रेरणा, टेस्ट सीरीज द्वारा मूल्यांकन, उपचारात्मक शिक्षण व निदान द्वारा बच्चो की प्रतिभा में सतत निखार लाया गया।
संस्थान कोषाध्यक्ष हेमंत धन्दे ने कहा की लगातार विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, वर्ष पर्यन्त शिक्षाविदो द्वारा सकारात्मक मार्गदर्शन एव प्रेरणा से ही संभव हो पाया है।
संस्थान व्यवस्थापक वेदाराम मेघवाल ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की ये होनहार, ऊर्जावान, प्रतिभावान, बच्चे ही समाज व देश की असली संपति है। जो हमारे समाज का गर्व और गौरव है ।
संस्थान के सह वार्डन घेवर पारंगी केयर टेकर खेताराम बोस, सहयोगी गणेश परिहार व उगम परिहार का भी विशेष योगदान रहा ।