चितलवाना के हिंगोलापीर मंदिर में 13वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
• जागो हुक्मरान न्यूज़
चितलवाना / सांचौर | चितलवाना के हिंगोलापीर मंदिर में रविवार को मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से रविवार को 13वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शिव नाथपुरा मठ के महंत गणेश नाथ महाराज के सान्निध्य, वडगाम (गुजरात) विधायक जिग्नेश मेवाणी मुख्य आतिथ्य में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का आगाज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, नवनियुक्त कर्मचारी अधिकारी, खेल-कूद, समाजसेवी लोगों सहित मंच की ओर से 311 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कहा लक्ष्य तय करो, लक्ष्य की ओर बढ़ो, मेहनत करो, मेहनत के सिवाय कुछ नहीं है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को सही दिशा में चलना चाहिए। मेहनत से ही सफलता हासिल होगी। महंत गणेश नाथ महाराज ने सामाजिक स्थिति को बताते हुए कहा कि समाज में शिक्षा की महती आवश्यकता है। शिक्षा ही समाज का उद्धार कर सकती है, इसलिए मेहनत के साथ शिक्षा जरूरी है।
मुख्य अतिथि मेवाणी ने कहा कि आज भी हमारे समाज में कुरीतियां है। जिनको मिटाना आवश्यक है। पढ़ना मात्र अपना लक्ष्य नहीं या प्रतिभा नहीं है। प्रतिभा का मतलब सब कुछ है। वह डॉक्टर हो सकता है। खिलाड़ी, गायक या फिर राजनेता भी हो सकता है वो प्रतिभा है। क्योंकि हमारा समाज संघर्ष करने वाले समाज में से है अपने हक के लिए लड़ने वाला समाज है। हमें समाज में पल रही व्याप्त कुरीतियों को मिटा कर नया सवेरा लाना है।
इस दौरान अध्यक्षता कर रहे चौहटन विधायक मेघवाल ने कहा कि शिक्षा से बढ़कर जीवन में कुछ भी नहीं है। पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने भी अपने वक्तव्य रखे। उन्होंने समाज को एक जुट रहने का आह्वान किया।
एएसपी सुनील के. पंवार ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ सिविल सेवा परीक्षाओं की ओर भी ध्यान देने की बात कही। पंवार ने समाज को संगठित तथा प्रतिभाओं को कड़ी मेहनत करने की बात की।
जिला परिषद सदस्य रमीला मेघवाल ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज में नशा जैसी प्रवृति फैल रही है। जिससे समाज को नुकसान हो रहा है। इस दौरान मेघवाल युवा परिषद अध्यक्ष पारस गुलसर से सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नानजी राम गुलसर, जिला परिषद सदस्य रमीला मेघवाल, तहसीलदार भीनमाल देशलाराम, पर्वतन निरीक्षक रसद विभाग जालोर प्रदीप परिहार, डॉ. शांतिलाल सिंघल जसवंतपुरा, एसी बीईओ पोपटलाल मेघवाल, प्रधानाचार्य आंबाराम पांचल अरणाय, प्रधानाचार्य देवीलाल बास सुंथड़ी, प्रोफेसर नारायण सिंघल, प्रोफेसर दिनेश कुमार, एईएन गंगाराम पारीक, एईएन मोहनलाल परमार सांचौर, नायब तहसीलदार वेरसीराम पारीक, मेघवाल समाज अध्यक्ष जवाराराम खानवत, बाबूलाल मेघवाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस निरीक्षक अमृतलाल दहिया, भीनमाल प्रधान प्रतिनिधि भरत रोहिण, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
Report- JHN
jai bhim Nmo birthday