5 अप्रैल को निकलेगी शानदार शोभा यात्रा

कार्यक्रम में समाज की होनहार प्रतिभाओं का होगा सम्मान

• जागो हुक्मरान न्यूज

श्रीगंगानगर | संविधान निर्माता करोड़ों करोड़ों भारतीयों के मसीहा डॉक्टर बी आर अम्बेडकर की वीं जयंती धूमधाम ओर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। हर वर्ष की भांति गोल बाजार स्थिति अम्बेडकर चोक पर मुख्य समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय एससी एसटी ओबीसी आरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष कालूराम मेघवाल व दलित एक्शन कमेटी के अध्यक्ष पार्षद बंटी वाल्मीकि द्वारा संयुक्त रुप से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जीनगर धर्मशाला में दलित समाज से जुड़े गणमान्य नागरिकों की बैठक एससी एसटी ओबीसी आरक्षण मंच एवं दलित एक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वधान में बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता मजदूर नेता कुम्हार समाज के जिलाध्यक्ष कामरेड महेंद्र बागड़ी ने की।

बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं द्वारा सुझाव दिया कि जंयती से पूर्व शहर में शोभा यात्रा का आयोजन किया जावे। गत वर्ष सरकारी नौकरियों में स्थान पाने वाले एससी एसटी मूल ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ साथ इन्हीं वर्गों के होन हार छात्र छात्राओं को मंच से सम्मानित किया जाएगा। दलित व मूल ओबीसी परिवारों में को अम्बेडकर मिशन से अधिक से अधिक जोड़े जाने के उद्वेश्य से अम्बेडकर मिशन का प्रचार प्रसार करने वाले लोगों ओर एससी एसटी ओबीसी परिवारों में जागृति लाने और अम्बेडकर मिशन से अधिक से अधिक जुड़ने के उद्वेश्य से कार्यक्रम में परिवार सहित भाग लेने वाले परिवारों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम में एससी एसटी मूल ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े पार्षद, पूर्व पार्षद, सरपंच, पूर्व सरपंच, पंचायत समिति सदस्यो सभी राजनेतिक दलों के जनप्रतिनिधियों को बतौर अतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाएगा।

कार्यक्रम को विशाल रूप देने हेतु 26 मार्च बुधवार शाम 5 बजे जीनगर धर्मशाला में पुनः बैठक आयोजन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में पार्षद धर्मेंद्र मौर्य, पार्षद पहलाद सोनी, पार्षद प्रतिनिधि अरविंद जाटव, पूर्व पार्षद शंकर असवाल, पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण, ओम जी गुणपाल, दुली चंद तूदवाल, सोहन नायक, प्रो दिनेश महरिया, प्रो राजेश धौलपुरिया, प्रो आत्मा राम डालियां, प्रो धर्मवीर सिंह, मानी चायल, तारा चंद भाटिया, शालू पहलवान, विजय सांखला, विजय द्रविड़, खेतपाल बारूपाल, मदन भाटिया, सरवन आसेरी, राजा राम महारा, मिशनरी गायक अशोक सुमानी, पंकज पहलवान, रामरतन घोडेला, रामकुमार मेघवाल, रवि कुमार मेघवाल, er विजय नायक, रोहित शर्मा, सुनील चांवरिया, मनीष दैत्य, मांगी लाल कनवाड़िया, मोहमद इमरान, सुल्तान धानक, पार्षद बंटी वाल्मीकि, कालूराम मेघवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *