• जागो हुक्मरान न्यूज़
जालौर | चितलवाना के हिंगोलापीर मंदिर में मेघवाल युवा परिषद एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से रविवार को 13वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री मास्टर भोमाराम बोस ने बताया कि शिव नाथपुरा मठ के महंत गणेश नाथ महाराज के सान्निध्य में समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आगाज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया।
बोस ने बताया कि समाज के गौरव भामाशाह रमेश कुमार पुत्र पांचराम बोस निवासी- अगार (सांचौर), पूर्व में बसपा प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र- सांचौर, प्रोपराइटर चांमुण्डा कंस्ट्रक्शन कंपनी- अगार, अध्यक्ष लॉर्ड बुद्धा कॉलेज अगार रोड़- सांचौर द्वारा 8 जनवरी 2023 को 13 वां मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह चितलवाना में मेघवाल समाज छात्रावास हेतु ₹ 10,00000/-(दस लाख) देने की घोषणा की।
बोस ने बताया कि वडगाम (गुजरात) विधायक जिग्नेश मेवाणी के मुख्य आतिथ्य में चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं, नवनियुक्त कर्मचारी अधिकारी, खेल-कूद, समाजसेवी लोगों सहित मंच की ओर से 311 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। मास्टर भोमाराम बोस ने भामाशाह रमेश कुमार का इस पहल पर आभार जताया और मंगलकामनाएं दी।
जय भीम नमौ बुद्धाय