• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | नवोदयन एकेडमी किड्स स्कूल ,रतनगढ़ के प्रांगण में आज बसंत पंचमी के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश फौजी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गयी । विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा अनेक बसंत के गीतों पर नृत्य, गायन व भाषण आदि की प्रस्तुतियां दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय संचालक रामचंद्र पारीक ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन माता सरस्वती का प्राक्ट्य हुआ था। इसी दिन मां सरस्वती हाथों में पुस्तक, वीणा और माला लिए, श्वेत कमल पर विराजमान होकर प्रकट हुई थीं। साथ ही बसंत पंचमी से ही वसंत ऋतु की शुरुआत होती है। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका रेणु पारीक ने किया।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल