• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के जयरामपुरा में स्थित श्री बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर परिसर में 6 जून को आयोजित होने वाले वार्षिक विशाल मेला, भजन संध्या व झांकियां आदि कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन श्री जगजीवन बाबा धाम दादर गुफा के भवानी दास जी महाराज ने किया।
विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि 6 जून को होने वाले विशाल वार्षिक मेला, भजन संध्या व झांकियां आदि कार्यक्रम श्री जगजीवन बाबा धाम दादर गुफा के भवानी दास जी महाराज के सांनिध्य में आयोजित होगा।
इस दौरान सरपंच जगदीश निठारवाल, नरसी जी राजस्थानी, विनोद कुमार वर्मा जयरामपुरा, ओम सेन, कालूराम सहित कई लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया