• जागो हुक्मरान न्यूज

बीकानेर | स्वामी पूर्ण प्रकाश जी महाराज महंत श्री आत्मापूर्ण आश्रम उदयरामसर, बीकानेर के महामंडलेश्वर बनने की खुशी में शनिवार को उनके पैतृक गाँव चेराई में ग्रामवासियों द्वारा वरघोड़ा निकालकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। स्त्रियां सिर पर मंगल कलश लिए हरजस व हरख बधावणा गाते हुए चल रही थी तो युवा डीजे के साथ नाचते हुए चल रहे थे। ग्राम के बुजुर्ग ट्रैक्टरों की ट्रालियों आदि में बैठकर भजन कीर्तन करते हुए आज के कार्यक्रम की खुशियां मना रहे थे। स्वामी जी का हर गली,मौहल्ले में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। मास्टर भोमाराम बोस, बालोतरा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05 मार्च 2025 को श्री किशनाराम जी का रामद्वारा, हनुमान भाखरी, नई सड़क जोधपुर में वार्षिक सत्संग समारोह में प्रो.स्वामी आत्माराम जी उपाध्याय (पीठाधीश्वर हरिरामाचार्य पीठ जोधपुर) महंत श्री किशनाराम जी का गुरुद्वारा जोधपुर के कर कमलों द्वारा एवं स्वहस्ताक्षरित महामण्डलेश्वर की उपाधि से स्वामी पूर्ण प्रकाश जी को अलंकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *