• जागो हुक्मरान न्यूज़

सरदारशहर | बहुजन विकास मंच के बैनर तले ताल मैदान से गांधी चौक तक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को जन आक्रोश रैली निकालते हुए गांधी चौक पर विधायक अनिल शर्मा को ज्ञापन सौपा। बहुजन विकास मंच के द्वारा मुख्य मांग बापा सेवा सदन स्कूल एवं सर्वोदय छात्रावास सुचारू रूप से चालू करवाने व बाबा साहब के नाम से सर्किल बनाने, बापा सेवा सदन ट्रस्ट के द्वारा सरकार को दी गई भूमि में से 10 बिग्गा भूमि अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के नाम आंवटित करने व सरदारशहर पुलिस थाने में एसी-एसटी समाज के लम्बित पड़े मामलों को जल्द निपटाने की की मांग रखी।

इस दौरान विधायक शर्मा ने कहा कि जो-जो मांग आपकी है उनकी जल्द पूर्ति की जायेगी। उन्होनें कहा कि बाबा साहब की मूर्ति तारानगर सर्किल पर लगाई जाएगी। इस दौरान उप सभापति अब्दुल रसीद चायल, नगर अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी आदि उपस्थित रहे। बहुजन विकास मंच की जन आक्रोश रैली में पार्षद अशोक मेहरा, ओमकार बायला, सुनील कुमार, कैलाश, देवाराम गौधा, हरीराम, दाताराम बरोड़, रामप्रसाद मेव, गौरव कुरील, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विधायक जाने के बाद में हुई नोक-झोंक:-

विधायक अनिल शर्मा जाने के बाद में बहुजन विकास मंच के सदस्यों के बीच में नोक झोंक हो गई। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक ने अपने समाज के प्रति बहुत ही घटिया शब्द बोले अब उल्टी सफाई दे रहे है, हम सब समझते है। यह बात हमारे समाज के लिए बोली गई है हम आने वाले चनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *