• जागो हुक्मरान न्यूज
बाड़मेर | कैलाश इंटरनेशनल होटल में ‘बाड़मेर शिक्षक गौरव सम्मान-2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी एवं चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल ने उप प्रधानाचार्य वेदाराम खीमावत को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पुरस्कृत शिक्षक फोरम बालोतरा बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि उप प्रधानाचार्य ने सामाजिक कुरीतियां मिटाने में अपनी अहम भूमिका अदा की। विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन प्रदान कर बोर्ड कक्षाओं का परिणाम उत्कृष्ट रखा। एमएस4 के वार्डन के रूप में ये उल्लेखनीय सेवाएं अदा कर रहे हैं जो प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए वरदान साबित हुई। खीमावत ने देहदान की घोषणा कर समाज को एक नया संदेश दिया। अनुशासन प्रिय एवं समय की पाबंदी रखने वाले शिक्षक के रूप में वेदाराम खीमावत की अच्छी पहचान है।अभिभावकों एवं विद्यार्थियों में खीमावत की छवि लोकप्रिय रूप में पहचानी जाती है। निरंतर आप सक्रिय रहकर कार्य करते हैं। सम्मान समारोह में अनेक शिक्षाविद एवं गणमान्य उपस्थित रहे।