• जागो हुक्मरान न्यूज
सांचौर | 28 सितंबर की रात सांचौर अस्पताल में एक अज्ञात चोर ने भर्ती मरीज के परिजन लादूराम निवासी प्रतापपुरा से मोबाइल फोन और 2800 रुपये चुरा लिए। यह घटना रात करीब 12:41 बजे हुई, जब लादूराम अपने बेटे जितेश कुमार बीमार होने से अस्पताल में भर्ती था। तब लादुराम पास में सो रहे थे।
लादूराम ने सांचौर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बेटे को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया था। रात 10 बजे वे सो गए, तभी चोर ने कमरे में घुसकर उनकी चीजें चुरा लीं। सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां कैद हुईं, जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस से निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग की हैं।
इनका कहना हैं कि- “मेरा लड़का बीमार होने के कारण मैं सांचौर अस्पताल था। रात को चोर ने मेरा मोबाइल और 2800 रुपये लेकर भाग निकला। मैंने यह सभी जानकारी अस्पताल के स्टाफ व गार्ड को बताई, फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान हो गई और उस व्यक्ति से पूछताछ की गई, लेकिन वह चकमा देकर भाग गया। मैंने सांचौर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की है। पुलिस मुझे गुमशुदगी की रिपोर्ट करने का हवाला दे रही हैं, जिससे मैं बहुत परेशान हूं।”
– पीड़ित लादुराम प्रतापपुरा
रिपोर्ट: अरविंद डाभी