एक-दूसरे को खिलाई मिठाई,आयुक्त एवं सभापति ने जारी की प्रतिमा लगाने की निविदा
• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरदारशहर | शहरी क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर तीन महापुरूषों की प्रतिमाएं लगाने के लिए नगरपरिषद के द्वारा निविदा जारी करने पर सभापति राजकरण चौधरी का एसी-एसटी समाज के लोगों ने सभापति को मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया। सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि लंबे समय से शहर में महापुरूषों की प्रतिमाए लगाने की मांग उठ रही थी। उसी को मध्य नजर रखते हुए सभी की भावनाओं को देखते हुए नगरपरिषद के द्वारा निविदा निकाली गई है।
सभापति चौधरी ने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने केे लिए मजिस्ट्रट आवास के पास सर्किल बनाकर लगाने व बीकानेर रोड़ पर बाबा सेवा सदन जाने वाले मुख्य पोइंट पर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा लगाने व गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाई जाएगी। जिसकी निविदा जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि इन मुख्य पोइंटो पर लंबे समय से मूर्ति लगाने की मांग उठ रही थी। लिलाधर दानोदिया व गुरुवचन धानका ने बताया कि यह नगरपरिषद के सभापति राजकरण चौधरी और आयुक्त की और से बहुत ही शानदार निर्णय लिया गया है।