• जागो हुक्मरान न्यूज़
जयपुर | राजकीय कन्या महाविद्यालय गंगापोल, जयपुर, राजस्थान में मंगलवार को राजस्थान मिशन-2030 के तहत भाषण प्रतियोगिता के प्रथम स्तर पर राजस्थान मिशन-2030 विषय पर कक्षावार भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता में बीए पार्ट द्वितीय की विजेता शिरीन पुत्र शरीफ अब्बास प्रथम, रहनुमा बानो पुत्री अब्दुल फरीद द्वितीय एवं अर्शी बानो पुत्री अब्दुल रईस तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम वर्ष की विजेता छात्राएं अलिमा सादिया पुत्री रफीक बेग प्रथम, अल्फिया अख्तर पुत्री मोहम्मद अख्तर द्वितीय एवं बुशरा पुत्री वसीम अहमद तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षावार प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के बीच महाविद्यालय स्तर पर उपरोक्त विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई जिसमें द्वितीय वर्ष की छात्रा शिरीन प्रथम स्थान पर रही जो कि अगले क्रम में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
राजस्थान मिशन-2030 की प्रभारी डॉ. प्रेमलता परसोया ने छात्राओं को प्रतियोगिता के सामान्य नियम समझाएं। प्राचार्य डॉ. मीरा सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया। प्रतियोगिता संपन्न कराने में सभी संकाय सदस्य डॉ. निशा माथुर, डॉ. अनीता कटारा, डॉ. शोभा सिंह, डॉ. शीबा हैदर ने सहयोग किया।
महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष में आचार्य पद पर नव पदोन्नत डॉ. प्रेमलता परसोया का संकाय सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया व हर्षोल्लास से शिक्षक दिवस मनाया गया।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया