• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के आह्वान पर चुरू कोविड स्वास्थ्य सहायको के द्वारा कार्मिकों का पिछले 7 माह से मानदेय नही मिलने के विरोध मे सी.एच.ए कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शित किया गया।
एसोसिएशन के प्रदेश सचिव रणवीर चौपड़ा ने बताया की पिछले 6-7 माह से वेतनमान नहीं देने के कारण सभी कार्मिको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अगर मानदेय की मांग का जल्द ही समाधान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना व कार्य बहिष्कार किया जायेगा। CMHO को सात सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया जिसमे उन्होंने किसी प्रकार का आश्वासन नहीं दिया।
इसमें जिलाध्यक्ष राकेश न्योल, तहसील अध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, श्रवण, आनंद दानोदिया, बालकिशन, लालचंद, पवन, इस्माइल, अभिषेक, विकास
शिवरतन, मोनिका, शर्मिला, सुमन, देवीलाल बालाण, राजेंद्र कुमार माहिल, लालचंद धेतरवाल, रणजीत सिंह घाबरी आदि मौजूद रहे और कोविड स्वास्थ्य सहायको ने कार्य बहिष्कार किया।
Report- M.R. Mandiwal