• जागो हुक्मरान न्यूज़
रतनगढ़ | राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तावित The Rajasthan State Scheduled Castes and Scheduled Tribes Development Fund Planning Allocation and Utilisation of Financial Resources Bill 2022 एवं इसके अंतर्गत Rajasthan Scheduled Caste and Scheduled Tribe Development कानून पर राजस्थान सरकार द्वारा सुझाव 31.01.2022 तक मांगे गए हैं।
अजाक रतनगढ़ इकाई SDM महोदय के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया। SDM महोदय नहीं होने के कारण तहसीलदार अशोक गोरा को ज्ञापन दिया गया । अजाक अध्यक्ष अशोक आलड़िया, रिखाराम तालनिया, पूर्णमल दानोदिया,राकेश कुमार नायक, अरुणा जावा, शिवाराम, भंवरलाल सांवा,संदीप नवल, राजेन्द्र कुमार बाकोलिया, भवानी शंकर, भोला राम इंदलिया, सुभाष चंद, राजकुमार नवल उपस्थित थे।
Report- M. R. Mandiwal