• जागो हुक्मरान न्यूज़
बीकानेर | तथागत फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व राज्यसभा सांसद जमना बारूपाल के असामायिक निधन होने पर उनके निवास स्थान पर जाकर शोक व्यक्त किया। उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित किये ।
संस्था के संरक्षक एस के बेरी ने बताया कि जमना जी के निधन ने बीकानेर राजनैतिक पटल पर दलित वर्ग ने अपना निडर व दबंग नेता खो दिया है।
संस्था के अध्यक्ष लखीराम बीबान ने सस्था के द्वारा लिखित शोक प्रस्ताव उनके पुत्र मेहन्द्र बारूपाल को सुपर्द किया और संस्था द्वारा उनके दिखाये मार्ग पर चलकर उनके अधुरे कार्य को पूर्ण का संकल्प लिया। सस्था के सचिव पूर्व पार्षद श्याम तंवर ने कहा कि बीकानेर, किसान, मजदूर, दलित, ओबीसी समुदाय के साथ सर्वहारा समाज ने अपना पैराकार खोने पर गमजदा है। उनका निधन समाज की अपुरणीय क्षति है।
इस अवसर पर पूनम चन्द गोयल, सुभाष घारू, नरेश कुमार,रामलाल पडिहार, तहसीलदार कालूराम , हजारी देवड़ा ने भी श्रीमती जमना बारूपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी।