• जागो हुक्मरान न्यूज़
चूरू | आज रा. बा. प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय – हांसियावास (चूरू) में ढिगारला ग्राम पंचायत सरपंच इन्दुबाला सिहाग की अध्यक्षता में कम्बल वितरण किये गए।
समस्या निवारण संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अमरसिंह चारण की प्रेरणा से ऑन लाइन एज्युकेशन ( घुरिना एप ) के संचालक सुभाष चारण के सौजन्य से विद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को कम्बल वितरित किए गये।
प्रधानाध्यापक राजाराम शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने इस प्रनीत कार्य के लिए श्री चारण का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय SMC अध्यक्ष धनपत शर्मा, से.नि. गिरदाव लखमीचन्द शर्मा, लालजी मेघवाल, सन्तरोदेवी, महावीर प्रसाद प्रजापत, बीरूराम छापरवाल, करणसिंह सोनी, बलवान सिंह शर्मा, कृष्णकुमार पूनिया आदि उपस्थित थे।