• जागो हुक्मरान न्यूज

बाड़मेर | युवा उद्यमी तेगबहादुर पुत्र हनुमानप्रसाद बोखा द्वारा गांव मांगता में कम्प्यूटर सेंटर एवं ई-मित्र का निर्माण किया गया 16 मार्च को राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बिश्नोई के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया। बोखा परिवार द्वारा मंत्री  का साफा एवं मालाओं से बहुमान किया गया। इस अवसर पर अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डालूराम मेघवाल मांगता अध्यक्ष SC मोर्चा / अध्यक्ष MS4 धोरीमन्ना ब्लॉक, कमलसिंह चोहान पूर्व सरपंच मांगता, जयकिशन भादू पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा धोरीमान्ना,  रमेश पोटलिया मण्डल अध्यक्ष आडेल भाजपा, डॉ अशोक मांजू ( रा. अस्पताल बाड़मेर ),  समाजसेवी अध्ययन गोद योजना के जनक वीराराम भुरटिया (पूर्व प्रदेश महासचिव आरएमपी)  आशु राम गुरलिया सरपंच लूखु,  भभूताराम चौधरी मंडल अध्यक्ष आलमनगर भाजपा, डॉ  विष्णुराम विश्नोई CMHO बाड़मेर, जोगेन्द्र पारंगी CSC DM, रामाराम पारंगी Aksh मैनेजर बाड़मेर इत्यादि की उपस्थिति रहे।
हनुमानप्रसाद बोखा उपतहसील मांगता ने जानकारी देते हुए बताया कि मांगता गांव उप तहसील बनने के साथ ही पहला कम्प्यूटर सेंटर एवं ई-मित्र है जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तहसील मुख्यालय पर जाना पड़ता था । ई मित्र पर किए जाने वाले कार्यों (सेवाएं)की रूपरेखा निम्न प्रकार होगी।

सरकारी सेवाएं :
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड नामांकन और सुधार ( Soon )पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन सेवाएं, ई-गवर्नेंस सेवाएं

वित्तीय सेवाएं :
बैंकिंग सेवाएं, एलआईसी ( LIC ), इंश्योरेंस सेवाएं, आयकर भरना

अन्य सेवाएं :
बिजली बिल भुगतान, रेलवे टिकट, कौशल विकास, शिक्षा संबंधी सुविधाएं, स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं, सरकारी योजनाओं का लाभ, डिजिटल सेवाएं

अन्य सेवाएं :
फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और जन आधार कार्ड से संबंधित कार्य, उर्वरक बेचने के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन, पानी भंडारण के लिए टैंक सब्सिडी आवेदन, रोजगार के लिए आवेदन, सेल अनुमति आवेदन पत्र सहित कम्प्यूटर एवं ई-मित्र सेंटर पर उपरोक्त कार्यों को जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *