
• जागो हुक्मरान न्यूज
जयपुर | बौद्ध समाज राजस्थान जयपुर ने बोधगया महाविहार मुक्ति आंदोलन के समर्थन मे 3 मार्च को एक दिवसीय धरना प्रर्दशन प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक एम आई रोड जयपुर मे भंते कश्यप आनंद के सानिध्य तथा टेकचंद राहुल पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता मे सैकड़ों बौद्ध अनुयाइयों व बाबा साहब के अनुयाईयो द्वारा सांकेतिक रूप से भव्य प्रदर्शन के रुप मे बौद्ध समाज की एकता के साथ आयोजित हुआ। प्रारभ में प्रज्ञामित्र बौद्ध व रघुनाथ बौद्ध आंदोलन के चरणबद्ध आंदोलन व वर्तमान आंदोलन की यथास्थिति तथा समर्थन मे अपनी मांगो के बारे मे जानकारी दी तथा बौद्ध समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने इस आंदोलन मे राजस्थान द्वारा एक जुटता से सहयोगी होकर संघर्षरत होने का संकल्प लिया। जिसमे बीटी 1949 को निरस्त करना, बोधगया प्रबंधन व व्यवस्था मे गैर बौद्धो (हिन्दू) का दखलदांजी / सदस्य को बर्दाश्त नही जाएगा तथा 3 मार्च को राजस्थान के कुछ जिलो व शेष मे 6 मार्च को धरना/प्रदर्शन / ज्ञापन दिया जाएगा तथा 12 मार्च को बोधगया बसो से बौद्ध उपासक जा कर आंदोलन / रैली मे शामिल होगे। विभिन्न समाज व संगठनो के उपासक पदाधिकारियों ने प्रर्दशन व सभा को संबोधित किया जिसमे मुख्य रुप से टेकचंद राहल, भंते कश्यप आनंद, मदनलाल दूदवाल, रामदेव बौद्ध, घनश्याम गौतम, विनय बौद्ध, रुपचंद बौद्ध, रामवतार बौद्ध, अर्जुन मोहनपरिया, पीडी परसोया, महेश गोरा, ऊतम सिह बौद्ध, मोहन लाल बैरवा, महेन्द्र खंडेलवाल, डॉ एम एल परिहार, देवीदत्त बौद्ध, सचिन सावरिया, जीवन बौद्ध, मेडम निर्मला चौपडा सीपीएम, हेमलता सांगानेर, सुशीला गोरा, सुगत बौद्ध आदि ने संबोधित किया । पुलिस प्रशासन की सुरक्षा मे पांच प्रतिनिधि मंडल भंते कश्यप आनंद, टेकचंद राहुल, प्रज्ञामित्र बौद्ध, रघुनाथ बौद्ध, मदन लाल दूदवाल ने कलेक्टर जयपुर डॉ जितेन्द्र सोनी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री बिहार को पूरे समाज के सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा तथा आगे रणनीति तय की जो पूरी राजस्थान के बौद्ध समाज के लिए हुई । रामवतार बौद्ध ने सभी का धन्यवाद दिया। मंच संचालन एड रघुनाथ बौद्ध ने किया ।