• जागो हुक्मरान न्यूज

रतनगढ़ | डॉ अम्बेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन रतनगढ़ के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा को ज्ञापन दिया गया। प्राचार्य पद पर डीपीसी को न्याय संगत किए जाने की मांग जिलाध्यक्ष अशोक आलड़िया ने बताया
शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद की डीपी से वर्ष 2023 24 को रिव्यू कर आरक्षण करके मूल वरिष्ठ में वरिष्ठ अध्याय को अनारक्षित बिंदुओं के विरुद्ध पदोन्नति देने के बाद वर्ष 2016-25 की डीपीसी आयोजित करने की मांग की।
अजाक जिला अध्यक्ष अशोक आलडिया के नेतृत्व में उपकरण अधिकारी रतनगढ़ रामकुमार वर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की डीपीसी वर्ष 20232 में वरिष्ठ सूची के क्रमांक 7851 नरेंद्र कुमार शर्मा पात्रता संख्या 5550 तक एनआरआई शिवराज के 3746 व वरिष्ठ क्रमांक 61 19 रमेश चंद्र खटीक पात्रता संख्या 3830 तक ऐसी वर्ग के 680 तथा वरिष्ठ क्रमांक 6484 ताराराम दहिया पात्रता संख्या 42 गुंचा तक एसटी वर्ग के 586 इस प्रकार कुल 512 अभ्यर्थी को पदोन्नति किया गया है उक्त लिपि में प्राचार्य सहयोग में एससी-एसटी वर्ग का पर्याप्त प्रतिनिधित्व कम से 16 और 12% पूर्ण होने के कारण एससी एसटी वर्ग की मूल वरिष्ठता में वरिष्ठ एवं पात्र विद्यार्थियों को रिक्त पद होते हुए भी पद्धति से वंचित कर सामान्य व्रत के कनिष्क अभ्यर्थियों को पद बंद कर दिया गया है इस प्रकार एससी एसटी वर्ग के सामान्य वर्ग से मल वरिष्ठ में वरिष्ठ एवं पात्र विद्यार्थी उपयोग होने के बावजूद भी मूल वरिष्ठ का लाभ नहीं दिया गया सामान्य वर्ग के पदों की अंतिम अभ्यर्थी नरेंद्र कुमार शर्मा एवं एससी एसटी वर्ग के पदों से वंचित अभ्यार्थी का सेवा विवरण परिषद है पर संकलन है। ज्ञापन में मांग की गई है कि नरेंद्र कुमार शर्मा डीसी में पड़ा अंतिम विद्यार्थी एससी एसटी वर्ग के पदों से वंचित अभ्यार्थी परिषद है पर अंकित तू लगाया तो 541 राज्यसभा में प्रवेश के आधार पर वरिष्ठ है परिस्थित दो के क्रमशः एक पर अंकित सामान्य वर्ग के नरेंद्र कुमार शर्मा डीप सिंह प्रधान अंतिम विभक्ति एसटीएससी वर्ग के वंचित अध्यक्ष दो लगाया था। 541 कर्मचारी तृतीय श्रेणी अध्यापक और अध्यापक व्यवस्था आचार्य के प्रश्न उल्लेखित संदर्भ वर्षों की वरिष्ठता सूची में वरिष्ठ है डीसी वर्ष 2016 पात्रता सूची में भी पड़ा से वंचित एससी एसटी वर्ग के विद्यार्थी सामान्य वर्ग के नरेंद्र कुमार शर्मा से वरिष्ठ है परिषद के विश्लेषण के सदस्य के राज्यसभा प्रवेश के आधारपर एससी एसटी वर्ग के उपरोक्त विद्यार्थी की नरेंद्र कुमार शर्मा सानिया वर्सेस बिना अर्चना लाभ लिए वरिष्ठ है अपन अंकित एससी एसटी वर्ग के व्यक्तियों को अगर आरक्षण का लाभ नहीं दिया होता तो नरेंद्र कुमार शर्मा सामान्य भविष्य वरिष्ठ होते शिक्षा में प्राचार्य स्वयंवर का वर्ष 1997 से आदिनांक तक रोस्ट रजिस्टर संधारित्र नहीं किया गया है इसलिए रिक्त पदों का वर्ग बार निर्धारण किया जाना संभव है तथागत वर्षों के बैकलॉग को सम्मिलित नहीं किया गया है। इसलिए वर्ष 2023-24 की डीसी को रिव्यू करने से पूर्व रोस्टर रजिस्टर को पूर्ण किया जावे जैव और डीसी को रिव्यू किया जाकर एसएससी परीक्षा को सामान्य वर्ग के पदों पर पदोन्नति किया जावे आज आगे कई रतनगढ़ ने उक्त मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के मार्फत भिजवाया गया। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार आलडिया, जिला उपाध्यक्ष रिखा राम तलणिया, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र कुमार बाकोलिया, भोलाराम, नंदलाल झाझरिया, वरिष्ठ अध्यापक सुभाष बाकोलिया, राजकुमार एल टी,मनफूल तालणिया, व्याख्यता मुरलीधर गाडगिल, प्राचार्य
शिवकुमार गाडगिल, बीरबल राम सांसी, मंगतुराम मंडीवाल, सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *