
• जागो हुक्मरान न्यूज
रतनगढ़ | डॉ आंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम रामकुमार वर्मा को ज्ञापन देकर प्राचार्य पद पर डीपीसी को न्याय संगत किए जाने की मांग की।
एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अशोक आलड़िया ने बताया कि शिक्षा विभाग में प्राचार्य पद की डीपीसी वर्ष 2023-24 को रिव्यू कर
आरक्षण करके मूल वरिष्ठ अध्यापक को अनारक्षित बिंदुओं के विरूद्ध पदोन्नति देने के बाद वर्ष 2016 से 25 की डीपीसी करने की मांग की गई है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रिखाराम तालणिया, वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्रकुमार बाकोलिया, भोलाराम, नंदलाल झाझड़िया, सुभाष बाकोलिया, राजकुमार, मनफूल तालणिया आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: एम.आर. मंडीवाल