
• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | चितलवाना विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद पर वरदाराम परमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर समाज बंधुओं और गणमान्य लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
परमार के पदभार ग्रहण करने पर समाज बंधुओं द्वारा उन्हें साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर नायब तहसीलदार वेरसीराम पारेगी, नायब तहसीलदार मलाराम, पूर्व अध्यक्ष मेघवाल युवा परिषद पारसाराम गुलसर, सरपंच पन्नाराम, पटवारी आसुराम, पारसाराम आरआई, पटवारी अर्जुन राणा, रतनाराम और भगवाराम आमली सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।समाज के लोगों ने परमार को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र में बेहतर विद्युत व्यवस्थाओं की उम्मीद जताई।
रिपोर्ट : अरविंद डाभी