
• जागो हुक्मरान न्यूज
जालोर | राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राममूर्ति स्वामी को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलिमेंट्री टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर जिला शाखा सांचौर की और से शिक्षक भवन सांचौर में स्वागत एवं बहुमान किया गया
जिला मंत्री नरेन्द्र भरनावा ने बताया कि ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ एलिमेंट्री टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के कोहलापुर में आयोजित सम्मेलन में प्रदेश के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष राममूर्ति स्वामी भादरा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया इस अवसर पर प्रथम बार सांचौर आगमन पर साफा, पट्टू से जिला कार्यकारिणी की और सम्मान किया गया
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष बनने पर भैराराम मांझू का भी सम्मान किया गया।
भैराराम मांझू ने संगठन की मजबूती के लिए शिक्षकों को एकजुट होकर कार्य करने का आव्हान किया
शिशुपाल भादरा ने शिक्षक समस्याओं को प्रोटोकॉल के साथ भेजने की बात कही जिससे संगठन की मजबूती के साथ ब्लॉक की कार्यकारिणी सक्रिय होकर कार्य करेगी
गोरधन बांगड़वा ने सबका आभार प्रकट किया।

राममूर्ति स्वामी ने शिक्षक समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया एवं प्रगतिशील विचारधारा के समस्त लोगों को हम भारत के लोग चेतना जागृति मंच से जुड़कर समाज में फैला अंधविश्वास एवं पाखंडवाद से लोगों को जागृत करने की बात कही। जिला अध्यक्ष हरिराम खिलेरी ने शिक्षक समस्याओं से प्रदेश के पदाधिकारियों को अवगत करवाया। मनोहरदान चारण ने प्रबोधक के वेतन विसंगति एवं समस्याओं से अवगत करवाया।

इस अवसर पर पोकराराम सारण रतनपुरा, नेमीचंद खोरवाल ब्लॉक अध्यक्ष सांचौर, उदाराम खिलेरी, गंगाराम, कानाराम पारीक, रतनलाल, मेवाराम, रामकिशन धायल, केवलाराम परमार, विरादाराम, सांवलाराम चौरा, हरिराम, अमृतलाल, भगवानाराम आदि शिक्षक मौजूद थे
रिपोर्ट : अरविंद डाभी