
• जागो हुक्मरान न्यूज
जोधपुर | मेघवाल दम्पति ओमप्रकाश गांधी और उनकी पत्नी लीला गांधी ने 49 वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर रविवार को ऐम्स हॉस्पिटल जोधपुर में स्वेच्छा से देहदान की घोषणा की। देहदानी दम्पती ने बताया कि उन्हें इस नेक काम की प्रेरणा देहदानी स्वामी पूर्ण प्रकाश जी महाराज व ऐम्स में कार्यरत गिरधारी लखानी से मिली।

स्वामी पूर्ण प्रकाश जी महाराज ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम एम्स हॉस्पिटल जोधपुर में स्वेच्छिक देहदान की घोषणा कर यह संकल्प लिया कि वह 100 लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करेंगे। क्योंकि यह शरीर नश्वर है और मरने के बाद अगर यह शरीर किसी के काम आ सकता है तो यह भी एक परोपकारी कार्य है।

इस मौके पर उनके पुत्र अनिल व अतुल के साथ गणपत लाल मेहरा,जगदीश बारूपाल,शिक्षाविद एवं देहदानी बाबुलाल गेंवा,सुनीता मेघवाल, शक्तिराज गुणपाल,बसन्त रॉयल,बाबुलाल बॉस आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
संकलन: मास्टर भोमाराम बोस