• जागो हुक्मरान न्यूज

चितलवाना | पंचायती राज विभाग द्वारा राजस्थान में पंचायतों और पंचायत समितियों के पुनर्गठन के तहत बड़े बदलाव की तैयारी हो रही है। 2011 की जनगणना के आधार पर गांवों का पुनर्सीमांकन, नवसृजन और पुनर्गठन किया जाएगा। इसके तहत चितलवाना पंचायत समिति में 15 से अधिक नई ग्राम पंचायतों का गठन संभावित है। राज्य सरकार ने नए मापदंड तय करते हुए ग्राम पंचायतों की जनसंख्या सीमा 3000 से 5500 के बीच रखी है। पुनर्गठन की प्रक्रिया 20 जनवरी से 15 अप्रैल तक चलेगी। चितलवाना पंचायत समिति से भीमगुड़ा, देवड़ा,डूंगरी, दुठवा, हाड़ेचा, ईटादा, जानवी, केरिया, निबाउ, परावा, रणोदर, सेसावा, सिवाड़ा, सुराचंद, टांपी, जोरादर और जोधावास ग्राम पंचायतों को विभाजित कर नई पंचायतें बनाई जा सकती हैं। वर्तमान में चितलवाना पंचायत समिति में 37 ग्राम पंचायतें हैं, जो पुनर्गठन के बाद बढ़कर 52 से अधिक हो सकती हैं। साथ ही, राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 2 लाख से ज्यादा आबादी और 40 से ज्यादा ग्राम पंचायत वाली पंचायत समिति का पुर्नगठन होना तय हैं। और 25 ग्राम पंचायतों को मिलाकर एक पंचायत समिति बनाई जा सकती है। ऐसे में चितलवाना प.स.की जनसंख्या 2,11,059 और पुर्नगठन से 52 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के आधार पर उपतहसील खासरवी को नई पंचायत समिति का दर्जा मिलने की संभावना हैं। ये आंकड़े अधिकारिक नहीं हैं जनसंख्या के आधार पर अनुमान लगाया हैं। इसमें फेरबदल संभव हैं।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *