• जागो हुक्मरान न्यूज

चौमूं | बलाई विकास समिति जयपुर ( मुख्यालय-चौमूं ) एवं ग्राम चारणवास धोबलाई के समाज बंधुओ के सहयोग से समाज के छात्र-छात्राओं का एजुकेशनल मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित कर शिक्षा के प्रति जागरूक करने के गुर सिखाए।
सेमिनार में मुख्य आकर्षण राजकीय कन्या महाविद्यालय चौमूं के प्रोफेसर डॉ. सुरेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (बिजनेस) डॉ. लालचंद कायल, आरजेएस हर्षल वर्मा एवं एसबीआई सेवानिवृत्त प्रबंधक रामगोपाल छापोला, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेश वर्मा, यूको बैंक के सेवानिवृत्त रणमल चौहान, कंवरपुरा सरपंच सुमन वर्मा, नांगल कला पूर्व सरपंच मोहनलाल बुनकर, समिति के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, पूर्व अध्यक्ष पीसी बलाई रहे।
डॉ. सुरेश वर्मा ने कहा कि शिक्षा के प्रति जागरूक होने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं 42 बार रिकॉर्ड नेट व जे.आर.एफ (रसायन विज्ञान) परीक्षा उत्तीर्ण करने व उसमें भी 15 बार से अधिक अॉल इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ड में नाम दर्ज किया है। डॉ. वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को कहा कि चाहे कैसा ही माहौल हो उसमें अपने आपको साबित करना सीखों।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. कायल ने अपने जीवन में सफलता की सीढी तक पहुंचने के सफर को साझाकर विद्यार्थियों को सबलन दिया। साथ ही कानूनी सलाह देते हुए सीकर में स्थित समाज की छात्रावास में विद्यार्थियों की रहने की निशुल्क व्यवस्था है।

आरजेएस हर्षल वर्मा ने अपनी सफलता के लिए कैसे मेहनत की उसके बारे में सभी के समक्ष साझा किया।
समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार व महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया ने बताया कि धोबलाई चारणवास में समिति एवं ग्रामीण जनों द्वारा यह पहला मोटिवेशनल एजुकेशनल सेमिनार आयोजित हुआ है। अन्य गांवों में भी समिति एवं ग्रामीण जनों के सहयोग से मोटिवेशनल एजुकेशनल सेमिनार आयोजित कर क्षेत्र आसपास के बच्चों को लाभान्वित करवाया जाएगा।
मंच संचालन करते हुए प्रधानाचार्य राजकुमार इन्द्रेश ने समिति के अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार से निवेदन किया कि यदि कोई अनाथ बालक व बालिका अध्ययन करना चाहे तो समिति के माध्यम से आवेदन करे। उसके अध्ययन का संपूर्ण खर्च (फीस, बुक्स ) मैं स्वयं अपने माताजी पिताजी की स्मृति में बनी संस्था से दूंगा।
बलाई विकास समिति जयपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाये गए कदम की सभी समाजबंधुओं ने सराहना की।
इस दौरान समिति के कोषाध्यक्ष घनश्याम कान्देल, उपाध्यक्ष नाथूलाल बराला, कालूराम सामरिया, एडवोकेट राधेश्याम बुनकर, राजपाल सिंह नारनोलिया, सचिव मूलचंद बॉयला, प्रहलाद राय जाटावत, संगठन सचिव कैलाशचंद कालोया, मुकेश कुमार कालोया, गोपीराम मेहरड़ा, हरिनारायण मरोडिया, नरेश कुमार रोजडा, कार्यकारिणी सदस्य घीसालाल बबेरवाल, गोपाल लाल देवठिया, कैलाशचंद लाखीवाल, पूरणमल बबेरवाल, नरेश बुनकर, महेंद्र कुमार बाणियां, ईश्वर बुनकर, रामचंद्र पडियार, रूडमल कालोया सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद थे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *