• जागो हुक्मरान न्यूज

चौमूं | इस बार खाटूश्याम जी लखी मेला का समय 7 दिन से बढाकर 11 दिवस किया गया है जो 28 फरवरी से 11 मार्च 2025 के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए पूर्व पार्षद राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न मार्गो में हो रहे अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी दिलीप सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि वर्तमान में चौमू के नेशनल हाईवे भोजलावा कट एवं हाडोता कट पर पुलिया निर्माण कार्य चलने के कारण मोरीजा रोड, सामोद रोड एवं जयपुर रोड से आने वाले श्रद्धालुओं एवं उनके वाहनों को मुख्य बस स्टैंड होते हुए हाड़ोता की ओर जाना होगा। जिससे शहर के भीतर यातायात अत्यधिक प्रभावित होगा। वर्मा ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा चालकों, ठेले-खोमचे वालों एवं दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण श्रद्धालुओं की आवाजाही में बाधा उत्पन्न होगी। यह स्थिति न केवल आवागमन में अव्यवस्था उत्पन्न कर रही है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी गंभीर समस्या बन सकती है।
ज्ञापन में वर्मा ने राधा स्वामी बाग से नगर परिषद सीमा तक, मोरीजा रोड बाईपास पुलिया से मुख्य बस स्टैंड तक, रेनवाल रोड अंडरपास से मुख्य बस स्टैंड तक, सामोद रोड पुलिया से रींगस रोड तक व रींगस रोड रघुनाथ दास जी की बगीची, आमलिया सहित अन्य मार्गों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए उपखण्ड अधिकारी सिंह से शीघ्र ही सभी प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग करते हुए उन्होने बताया कि इस मेले में देशभर से लाखों भक्तों के आगमन के कारण शहर की छवि एवं प्रबंधन की विश्वसनीयता भी दांव पर लगी है। यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह यातायात व्यवस्था के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकता है।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सज्जाद खान लोहानी, महासचिव घनश्याम बुटोलिया व समाजसेवी छीतरमल बबेरवाल मौजूद थे।

• रिपोर्ट : सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *