
• जागो हुक्मरान न्यूज
फलौदी | भानु सेवा संस्थान, फलौदी के संरक्षक गंगाराम को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए और संस्थान के सचिव सुनील कुमार को रक्तदान के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान फलौदी जिला कलेक्टर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में प्रदान किया गया।

संस्थान द्वारा किए गए इन कार्यों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और जनसेवा की मिसाल पेश करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

वहीं,भानू सेवा संस्थान के सदस्य दमाराम मेघवाल जैसलमेर ने बताया कि भानु सेवा संस्थान द्वारा गणतंत्र दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमीरपुरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कासम खान की ढाणी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकां,राउमावि दव, राउप्रावि रावतरी,राप्रावि मोचेरे की ढाणी, राप्रावि गजुओं की बस्ती प स सम, जैसलमेर में सभी विद्यार्थियों को एक एक कॉपी वितरण की गई।
और भानू सेवा संस्थान द्वारा सभी छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट : अरविंद डाभी