
• जागो हुक्मरान न्यूज
मेघवाल समाज ने किया सामुहिक रूप से मुत्यु भोज का बहिष्कार । नर्सिंग आफिसर सुभाष मेघवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर ग्राम सुलखनिया के मेघवाल समाज ने समाज में फैली मुत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरूति को बंद करने का निर्णय लिया।
जिसमें सभी ने एकत्रित होकर मुत्यु भोज ना करने एवं ना किसी भी प्रकार का कोई लेन देन ओढावणी वगैरह इत्यादि की कोई रश्म अदा ना करने की शपथ ली है।
इस मौके पर सेवानिवृत्त सुबेदार एवं पूर्व सरपंच मोहनलाल, दुलाराम, तिलोकाराम, चनाराम, सीताराम रूघाराम, जगनाराम, वरिष्ठ अध्यापक रामकुमार, सोहनलाल, नेमीचंद, भागीरथ, नाथुराम, सादाराम, बंशीलाल, भोजराज, लालाराम, जालूराम सहित सैकड़ों प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : एम.आर. मंडीवाल