
• जागो हुक्मरान न्यूज
जयपुर | स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के स्मृति में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत युवाओं का देश के विकास में योगदान विषय पर विचार गोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2025 में समाजसेवी नर्सिंग ऑफिसर संजय कुमार मेघवाल को समाज सेवा में किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए नेशनल आईकॉन अवार्ड 2025 से गोरखपुर उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में संपूर्ण भारतवर्ष की 18 राज्यों से चयनित 51 प्रतिभाओं में राजस्थान से नर्सेज जिला अध्यक्ष संजय मेघवाल का चयन किया गया एवं इन्हें इस राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह समारोह एवं सम्मान समारोह के संस्थापक महोदय कुलदीप पांडे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एवं पंडित बृजेश जी पांडे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।