• जागो हुक्मरान न्यूज
साँचौर | 29 दिसम्बर 2024 को अम्बेडकर सेवा समिति साँचौर के तत्वावधान में अम्बेडकर उद्यान बी ढाणी भीनमाल रोड़ साँचौर में आयोजित होंगा ।जिसकी सम्पूर्ण तैयारियांँ पूर्ण हो चुकी है ।
सेवा समिति के महासचिव कानाराम पारीक ने बताया कि तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह में दोनों वर्गो की 400 से अधिक प्रतिभाएँ सम्मानित होगी । इस समारोह में मुख्य अतिथि बनासकांठा सांसद श्रीमती गेनीबेन ठाकोर, अध्यक्षता श्री लुंबाराम चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वड़गांव विधायक जिग्नेश मेवाणी, साँचौर विधायक जीवाराम चौधरी, पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, पूर्व सांसद देवजी एम पटेल, जिला प्रमुख जालोर राजेश राणा, जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़, नगर परिषद सभापति नरेश सेठ , एसडीएम देशलाराम परिहार, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली नानजीराम गुलसर आदि कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।
समारोह संयोजक पोपटलाल धोरावत ने बताया कि इस समारोह को भव्य बनाने के लिए घर-घर प्रसार-प्रचार किया गया तथा सभी जातियों की विविध प्रतिभाओं को एक मंच पर मुख्य मेहमानों के हाथों सम्मानित करने का एक सफल प्रयास है । इससे पूर्व दो प्रतिभा सम्मान समारोह ऐतिहासिक रूप से आयोजित हो चुके हैं ।
अम्बेडकर सेवा समिति अध्यक्ष नरेश पातलिया ने कहा कि इस बार प्रतिभा सम्मान समारोह अपने आप में बेमिसाल होने जा रहा है क्योंकि पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को समानांतर रूप में श्रेष्ठतम प्रतिभाओं से प्रेरित होने का अवसर मिलेगा । जिससे प्रभावित होकर वे भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ़संकल्पित होंगे ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल, केवलाराम परमार, जेताराम परमार, नायब तहसीलदार वेरसीराम पारेगी, अशोक कुमार पारेगी, जयकृष्ण मेघवंशी, रीड़मलराम परमार, मेवाराम बाजक, रूपाराम परमार, मनीष धोरल, आंबाराम राणुआ, आंबाराम पारेगी, रमेशकुमार परमार, सांवलाराम जयपाल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी