500 से अधिक प्रतिभाओं का मेहमानों के हाथों हुआ सम्मान
• जागो हुक्मरान न्यूज
साँचौर | अम्बेडकर सेवा समिति साँचौर के तत्वावधान में रविवार को भव्य समारोह का आयोजन संपन्न हुआ ।
सेवा समिति के महासचिव कानाराम पारीक ने बताया कि आज आयोजित तृतीय एससी-एसटी प्रतिभा सम्मान समारोह में सानिध्य महंत गणेशनाथ महाराज, मुख्य अतिथि जिग्नेश मेवाणी विधायक वडगांव गुजरात, अध्यक्षता जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़, अति विशिष्ट अतिथि सुखराम विश्नोई पूर्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि नानजीराम गुजसर एआरटीओ पाली, अक्षय पंचाल अधीक्षण अभियंता गंगानगर,सुभाषचंद जीनगर प्रबंधक सहकारिता विभाग साँचौर, पोपटलाल धोरावत एसीबीओ साँचौर, गंगाराम पारेगी सहायक अभियंता सेड़वा, मोहनलाल परमार सहायक अभियंता साँचौर, डॉ. जी.आर. भील बालोतरा,आम्बाराम पाँचल प्रधानाचार्य, भेराराम परमार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य,देवीलाल बोस सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, हितेश बाजक कस्टम अधिकारी, नारायण सिंघल अस्सिटेंट प्रोफेसर,श्रवणकुमार परमार अस्सिटेंट प्रोफेसर, वेरसीराम पारेगी नायब तहसीलदार, विमला चौहान प्रधान जसवंतपुरा, हिन्दूसिंह दूठवा प्रधान प्रतिनिधि चितलवाना, बाबूलाल पाँचल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सिरोही, इंदू बारोट प्रबंधक आदित्य बिड़ला नेनावा, जवाराराम मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल समाज साँचौर,दिलीप गर्ग अध्यक्ष गर्ग समाज साँचौर, प्रवीण राणा अध्यक्ष भील समाज, श्रवणकुमार गेलाना अध्यक्ष गवारिया समाज,मोडाराम हाड़ेतर अध्यक्ष रैदास समाज, बाबूलाल चितारा अध्यक्ष जीनगर समाज, नेमीचंद खोरवाल अध्यक्ष रैगर समाज, लखमाराम सोलंकी अध्यक्ष वाल्मीकि समाज, छोगाराम कोली अध्यक्ष कोली समाज की उपस्थिति में शिक्षा, खेल, साहित्य, कला-कौशल आदि क्षेत्र की सभी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
महंतगणेशनाथ ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में एससी-एसटी वर्ग उत्तरोत्तर नये आयाम स्थापित कर रहा है । लेकिन केवल शिक्षा की बड़ी डिग्री प्राप्त करना ही काफी नहीं है बल्कि ऊँचे पायदान पर पहुँचने के प्रयास जारी रखने चाहिए ।
मुख्य अतिथि विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि आज हमारी सारी उपलब्धियों के पीछे भारतीय संविधान व उसके निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की ही मुख्य भूमिका है ।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया की आजादी के बाद सबको समान अधिकार मिले हैं । जिसकी बदौलत पिछड़े वर्ग के विद्यार्थी में किसी भी मुकाम को सफलता पूर्वक हासिल कर सकते हैं ।
भंते डॉ. सिद्धार्थवर्धन ने कहा कि सबसे पहले जाति विहीन समाज के निर्माण के लिए तथागत गौतम बुद्ध ने अपना जीवन समर्पित कर दिया था । आज के विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसे पाने के लिए जुट जाना चाहिए ।
अध्यक्ष नरेश पातलिया ने सफल समारोह के आयोजन पर सबका धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के संयोजक पोपटलाल धोरावत ने समारोह की सारी व्यवस्थाओं के अबाधित रूप से सम्पन्न होने पर सब भामाशाहों का आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर अम्बेडकर सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य तथा एससी-एसटी वर्ग की सभी जातियों के गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : अरविंद डाभी