• जागो हुक्मरान न्यूज

चितलवाना | जोधपुर में निर्माणाधीन मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला के लिए गांव चौकड़ी कला, तहसील पीपाड़ सिटी,जिला जोधपुर के निवासी और मेघवाल समाज के आदर्श शिक्षक भीरमराम रॉयल पुत्र सुखाराम रॉयल ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला एम्स,जोधपुर के लिए कुल 190300 रूपये की राशि मेघवाल समाज आरोग्य भवन,जोधपुर के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई हैं। समाज के विकास और उत्थान में उनके इस योगदान की सराहना मेघवाल समाज आरोग्य भवन की टीम द्वारा की गई।
भीरमराम रॉयल समाज के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षक हैं। सादा जीवन और उच्च विचारों के लिए पहचाने जाने वाले भीरमराम ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक शिष्यों का भविष्य संवारा है। उनके परिवार के सदस्य भी समाज सेवा में अग्रणी हैं। उनके परिवार में पत्नी समुदेवी गृहणी हैं और पुत्र सुरेश भारतीय वायुसेना में सेवारत हैं,कैलाश रॉयल वरिष्ठ अध्यापक हैं, और विजय रॉयल विद्यालय सहायक पद पर कार्यरत हैं। रॉयल परिवार ने ‘पे बैक टू सोसाइटी’ के सिद्धांत को अपनाते हुए अपने माता-पिता की स्मृति में मेघवाल समाज छात्रावास,पीपाड़ शहर (जोधपुर) में एक कमरे का निर्माण कार्य भी करवाया है।
रॉयल परिवार का यह आदर्श है कि हर पारिवारिक समारोह, चाहे वह जन्मदिवस हो या कोई अन्य खुशी का अवसर,समाज के हित में योगदान के साथ मनाया जाए। ऐसे भामाशाह पर समाज को गर्व है। समाजसेवा के प्रति उनकी निष्ठा और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

रिपोर्ट : अरविन्द डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *