• जागो हुक्मरान न्यूज
चितलवाना | पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरा के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जोधपुर के विभिन्न प्रमुख स्थलों का भ्रमण किया गया। इस भ्रमण में विद्यार्थियों ने जोधपुर के उप क्षेत्रीय विज्ञान केंद्र, माचिया जैविक उद्यान, मेहरानगढ़ दुर्ग और अखिल भारतीय विज्ञान संस्थान का दौरा किया। इस भ्रमण में दो दल बनाए गए थे, प्रत्येक दल में 35-35 विद्यार्थी थे, और दल के प्रभारी नंदलाल बैरवा तथा प्रदीप मीणा थे।
पूरे भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय के संस्था प्रधान पोकराराम सारण ने किया। यह भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञान वर्धन और शैक्षिक दृष्टिकोण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर अध्यापक गणपतलाल खिचड़, गणपतलाल साहू, मुकेश कुमार अणखिया, दयाराम धोरावत और अध्यापिका वर्षा कुमारी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
रिपोर्ट : अरविंद डाभी