मेघवाल समाज बालिका छात्रावास बाड़मेर के लिए किया 150000 रुपये का आर्थिक सहयोग की घोषणा

• जागो हुक्मरान न्यूज

बाड़मेर | धोरीमन्ना के खनन व्यवसायी और समाजसेवी रिडमलराम एम्पावत ने अपने परिवार के साथ शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। एम्पावत परिवार ने बाड़मेर में मेघवाल समाज बालिका छात्रावास के लिए जमीन क्रय करने के लिए लिए 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। साथ ही, धोरीमन्ना में एरोज्ञा पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का सहयोग देकर समाज और युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा का संदेश दिया हैं। रिडमलराम का परिवार शिक्षा और सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल है। उनके बड़े बेटे डॉ. ओमप्रकाश एमबीबीएस डॉक्टर हैं और धोरीमन्ना क्षेत्र से मेघवाल समाज के पहले डॉक्टर होने का गौरव हैं। उनकी पत्नी सुमन भारतीय एमए, बीएड हैं परिवार में दो बेटियां शिक्षित हैं वहीं,दामाद वकील और राजनीति में सक्रिय हैं दुसरे CISF में देश सेवा में तैनात है,और एक बेटा और बेटी अभी सीनियर कक्षा में अध्ययनरत हैं। सबसे छोटे बेटे कासबाराम व्यवसाय के साथ ड्राइविंग का काम करते हुए आत्मनिर्भर बने हैं।

सामाजिक और शैक्षिक योगदान:- रिडमलराम शिक्षा और समाजसेवा को अपने जीवन का ध्येय मानते हैं। इनके मार्गदर्शन में धोरीमन्ना में भीमाबाई पुस्तकालय और बाबा रामदेव पुस्तकालय सहित बाड़मेर जिले में एक नई क्रांति का आगाज हुआ हैं।
वर्तमान में डॉ. बी.आर. अंबेडकर विकास समिति धोरीमन्ना के अध्यक्ष हैं और शिक्षा के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
एम्पावत परिवार का यह योगदान पूरे बाड़मेर और जालौर-सांचौर जिले के लिए प्रेरणा बन चुका है। उनका समर्पण न केवल धोरीमन्ना, बल्कि पूरे क्षेत्र में सामाजिक चेतना का एक नया अध्याय लिख रहा है।

इनका कहना हैं कि-
“शिक्षा ही समाज की प्रगति का मूल आधार है। युवाओं को सामाजिक कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा और समाज सेवा में आगे बढ़ना चाहिए।” ~ समाजसेवी रिड़मलराम एम्पावत

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *