• जागो हुक्मरान न्यूज
जैसलमेर | भानु सेवा संस्थान के सक्रिय कार्यकर्ता और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले दमाराम मेघवाल को नवोदय एलुमनी एसोसिएशन, जैसलमेर ने वार्षिक एलुमनी मीट समारोह में सम्मानित किया। दमाराम को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और बैग देकर उनके योगदान की सराहना की गई।
2024 में दमाराम ने भानु सेवा संस्थान के माध्यम से 1000 से अधिक यूनिट रक्तदान जरूरतमंदों को दिलवाया। साथ ही, खुद 24 बार रक्तदान कर उन्होंने मानवता के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। उनका यह समर्पण समाज सेवा का एक नया उदाहरण पेश करता है। उन्हें नवोदय गौरव अवार्ड 2024: नवोदय फैमिली वर्ल्डवाइड, जयपुर द्वारा और यूपी स्टेट एलुमनी ओपन मीट द्वारा नवोत्सव अवार्ड व राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान: सहकार जगत साहित्यिक मंच, राजस्थान द्वारा प्रदान किया जा चुका हैं। और बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए रक्तदान, चिकित्सा और सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया था।
दमाराम मेघवाल पुत्र बिजलराम गांव एका पोकरण जिला जैसलमेर के निवासी हैं और राउमावि दव पंचायत समिति सम में अध्यापक पद पर सेवारत हैं।
समाज सेवा व विकास कार्यों, जरूरतमंद लोगों के लिए आर्थिक सहायता में अग्रणी :
दमाराम ने समाज के विकास कार्यों के लिए ₹1,25,222 की आर्थिक सहायता दी। इसमें मेघवाल समाज आरोग्य भवन, जोधपुर के लिए 22,222 रू.और मेघवाल समाज हॉस्टल, फलौदी के लिए 51,000 रू सहित अन्य जरूरतमंदों के लिए 52,000 रू. का आर्थिक सहयोग प्रदान करवाया गया हैं
समाजसेवी और शिक्षक दमाराम का संदेश:-
“समाज सेवा करना मेरा धर्म है। जरूरतमंदों की मदद कर उनके जीवन को बेहतर बनाना मेरा लक्ष्य है।”
दमाराम मेघवाल की यह उपलब्धियां न केवल जैसलमेर बल्कि पूरे राजस्थान के लिए गौरव का विषय हैं। उनकी यह यात्रा हर युवा के लिए प्रेरणा है।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी