शिक्षा के क्षेत्र में 25000/- के सहयोग की घोषणा

• जागो हुक्मरान न्यूज

बाड़मेर | गिड़ा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय हॉलानी गाँव निवासी दिवंगत पदमाराम सहेलिया का 6 दिसम्बर 2024 को देहान्त हो गया था आज उनके जवांई फताराम पंवार व्याख्याता एवं बेटी हरविन्द्र कोर एएनएम ने अपने बाड़मेर निवास स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जहाँ सभी आगन्तुकों ने दिवंगत सहेलिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में बोलते हुवे वक्ताओ मे जिला परिषद सदस्य नखताराम पूनड़, अम्बेडकर शिक्षक संघ के नेता गिरधारीलाल सेजू, आरएमपी जिलाधक्ष तगाराम खती, लक्ष्मण टाक ने बताया की पदमाराम जी ने शिक्षा एवं सामाजिक द्वष्टि से पिछड़े क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियाँ जैसे मृत्यु भोज, नशा प्रवृति, पाखण्ड वाद का हमेशा विरोध करते हुवे समाज में जागरूकता लाई।
फताराम पंवार ने अपने ससुर सहेलिया की स्मृति में 25000/- पच्चीस हजार रूपये शिक्षा क्षेत्र में दान करने की घोषणा की।

कार्यक्रम मे लालाराम बरवड़, दुर्गाराम मेहरा, खेराजमल कोडेचा, तुलसाराम पंवार, नवलाराम विर्ट, अशोक देवपाल, उकाराम तालणिया, जेठाराम जीनगर, चन्द्र शेखर भाटिया, अलाराम बौस, दीपाराम टाक, खेमाराम खती, राणाराम विर्ट, बाबुलाल दयाल, शंकराराम सहेलिया, रामाराम पटवारी, सोनाराम टाक, उदाराम मेहरा, राणाराम मेहरा, डालुराम मेहरा, विरधाराम सियोल, उमाराम टाक, मलाराम पंवार, बगताराम सांऊ, श्रीमति किरण विर्ट, ठाकराराम कोसरिया, उत्तमाराम गर्वा सहित बड़ी संख्या में मित्रगण, रिस्तेदार एवं गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *