• जागो हुक्मरान न्यूज

सरदारशहर | तहसील के गांव राणासर जैतासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत नवमी कक्षा में अध्यनरत 19 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

प्रधानाचार्य सरला कुमारी ने बताया कि दुर दराज से आने वाली बालिकाओं के समय और धन की बचत होगी। बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। गांव के सरपंच प्रतिनिधि श्री दिलीप सिंह पवार ने बताया की राज्य सरकार की यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है जो छात्राओं के जीवन की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी शीशराम पोटलिया ने सरकार की संचालित शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों तथा योजनाओं पर प्रकाश डाला ।

इस अवसर पर उप्राचार्य परसोत्तम लाल, व्याख्याता डॉ. भानी राम मेघवाल, गोपीचंद पांडर, अशोक कुमार, सविता कुमारी, डिंपल, पूनम, नीतू न्योल, बनवारी लाल, अहमद अली, भगवाना राम, नंदकिशोर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भानी राम मेघवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *