• जागो हुक्मरान न्यूज

सांचौर | अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर के तत्वावधान में 29 दिसंबर 2024 को अम्बेडकर उद्यान, बी ढाणी में आयोजित होने वाले तृतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेश पातलिया ने की। बैठक में समारोह के लिए भामाशाहों,मुख्य अतिथियों एवं विविध क्षेत्रों की प्रतिभाओं की सूची तैयार करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही समिति ने समारोह की व्यापक सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार की रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श किया।

भील समाज की बैठक में प्रचार अभियान:- अम्बेडकर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भील समाज की बैठक में भाग लिया और वहां समारोह की जानकारी साझा करते हुए पंपलेट वितरित किए। इस मौके पर भील समाज के अध्यक्ष, एडवोकेट प्रवीण राणा ने कहा कि यह समारोह एससी और एसटी वर्ग की एकता को मजबूती देने और पिछड़े वर्ग की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का एक मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन कमजोर वर्गों की प्रतिभाओं को प्रेरित करेंगे और वे भविष्य में नए आयाम स्थापित कर सकेंगे।
अध्यक्ष नरेश पातलिया ने सभी से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।

इस बैठक में नेमीचंद खोरवाल, प्रकाशचंद्र पांचल, श्रवणकुमार गेलाना, केवलाराम परमार, हेमराज भील, जयकिशन भील, कानाराम पारीक, मेवाराम बाजक, मंजीराम राणा, रीडमलराम परमार, जयकृष्ण मेघवंशी, अशोककुमार पारीक, आंबाराम राणुआ, प्रकाशचंद्र जीनगर, आंबाराम पारेगी, रमेश कुमार परमार, चेतनप्रकाश सोलंकी, रूपाराम परमार, मुकेश कुमार, पारसाराम राणा, और भावेश राणा सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अरविंद डाभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *