• जागो हुक्मरान न्यूज

नई दिल्ली | आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को उद्योग धंधों से जोड़ने के अवसर प्रदान करने के लिए एसटी/एससी बिजनेस समिट इंडिया के द्वारा गांधीनगर (अहमदाबाद) में सम्मान समारोह एव सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के अलग-अलग प्रान्तों से आए सफल बिजनेसमैनों ने और गांधीनगर मेयर मीरा बेन पटेल, गांधीनगर धारा सभ्य रीटाबेन पटेल, मददनीश उद्योग कमिश्नर जिला गांधीनगर, वधु स्मोल और मीडियम एंटरप्रिन्योर अधिकारी जी आई डी सी अधिकारी सह दिलीप संघाणी के आथित्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ में उद्यमियों द्वारा व्यवसाय के बारे में अवगत करवाया तथा किस प्रकार से व्यवसाय शुरू कर आज इस मुकाम को प्राप्त किया उसके बारे में जानकारी दी।

गांधीनगर के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे कार्यक्रम के मुख्य सम्पर्क कार्यकर्ता सुरेश कुमार यादव ने बताया कि अहमदाबाद से भगवान भाई गवाई, रति भाई मकवाना,डॉ सोहर लता (तेलंगाना), विशाखा गायकवाड पुणे (महाराष्ट्र), डॉ उषा राठौड मोडासा, नटवर लाल यादव डूंगरपुर, कमलेश रायकवाल, डॉ कंचन लता बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश, समाज सेवी मेघवाल अध्यक्ष खेताराम लिलड पोखरण,व्यवसाय के मालिक लुम्बाराम मैयाजी गाँधीनगर, भवानी शूज के बड़े व्यापारी आगरा, कच्छ भुज से हेंडीक्राफ्ट में हजारों महिलाओं को रोजगार प्रदान करने वाली रमिला बेन, एस टी/एस सी वुमन इंडस्टियल चेम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन डॉ.सुनहर लता हैदराबाद, महिला इंटरप्राइजेज फर्म की आरती देवी छिरिया सलेमपुर जालौन उत्तर प्रदेश,कमलजीत सिंह जीन्स के होलसेल व्यापारी, अनुराग गौतम फॉर्म गौतम सन्स हेंडीक्राफ्ट दिल्ली, सोशलिस्ट कार्यकर्ता भारती उकेई नागपुर महाराष्ट्र, पूनम माहेश्वरी कच्छ भुज गुजरात आदि ने स्टाल लगाई एवं व्यवसाय के बारे में पूर्ण जानकारी दी। उसी के साथ एसटी/ एससी बिजनेस समिति इंडिया के टीम की ओर से प्रदर्शनी में 100 स्टाल लगाई गई। जिसमें बेरोजगार युवाओं को प्रदर्शन के माध्यम से उचित जानकारी मिल सके तथा बेरोजगार युवाओं से पंजीकरण भी करवाया गया ताकि समय-समय पर व्यवसाय के बारे में उचित जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। डूंगरपुर बांसवाड़ा से लगभग 100 युवाओं ने भाग लिया।

जिसमे मणिलाल घाटोल, लक्ष्मण मोटागांव, सुरेश यादव सागवाड़ा, नारायण लाल यादव सरोदा, लक्ष्मणलाल भासोर,मगन लाल यादव, हेमंत कुमार यादव, खेमराज यादव, राजेंद्र यादव भीम आर्मी जिलाध्यक्ष, अमृतलाल कतिसोर, मानशंकर, मणिलाल यादव, रमेश कतिसोर, रणजीत रायकवाल आदि ने भाग लेकर युवाओं को प्रेरित कर रोजगार की ओर ले जाने पर अपनी सहमति व विचार विमर्श किया। कार्यक्रम में सुरेश कुमार यादव सागवाड़ा का सम्मान भी किया गया। उन्होंने अलग-अलग प्रान्तों के सफल व्यवसायों से संपर्क कर इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका निभाई। एससी/एसटी बिजनेस समीट इंडिया टीम के राष्ट्रीय प्रमुख प्रणेता सोशियल एक्टिविस्ट कोमरेड मोटीवेशनल स्पीकर पत्रकार राजेश कुमार नानजी भाई सोलंकी भुवालडी, मुम्बई आईआईटी के मुख्य मेंटोर जयेश भाई खड़े मुम्बई व राष्ट्रीय सलाहकार के टी वाघेला, बैंकर अश्विन भाई, महामंत्री दिलीप भाई सूतरिया, सुगत कुमार परमार, डाॅ शांतिलाल मेहरिया, तुषारभाई परमार,भावेश भाई ,विनय भाई , के टी वाघेला, अश्विन बेकर साहेब आदि की प्रेरणा से उपरोक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नरेंद्रभाई सोलंकी ने एवं आभार कमलेश रायकवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *