• जागो हुक्मरान न्यूज
पाली | जिले के सोजत उपखंड क्षेत्र के नयागांव में गरीब परिवार के युवा राजूराम पुत्र गोपाराम की गत दिनों एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उनके पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं, बच्चों के भविष्य को देखते हुए मेघवाल सेवा संस्थान परगना सोजत के अध्यक्ष मांगीलाल बोचावत के अनुरोध पर जिले के पुख्यात दलित साहित्यकार एवं समाज चिंतक डगराराम पंवार, मदनलाल डांगी, जगदीश, गिरधारी लाल, राकेश पतलिया, रमेश बोस, एडवोकेट लक्ष्मण, मनोहर पालडिया आदि ने समाज के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आर्थिक सहायता के मुहीम चलाकर 109050 रुपए इस राशि में से 40+40+20 ( एक लाख रूपये ) की FD लड़कियों के नाम करवाई। जिसको आज राजूराम के पीछे आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मैं महामंडलेश्वर आचार्य डॉ ओम जी महाराज के सानिध्य में मृतक के परिजनों, बच्चियों, समाज बंधुओ की उपस्थिति में सावदी जमा राशि की डायरी सुपुर्द की गई।
इस मौके की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही की यह सामाजिक कार्यक्रम में किसी प्रकार का नशा ( डोडा अफीम) एवं मिठाई का प्रयोग नहीं किया गया, जो समाज के लिए बड़ी मिसाल पेश हुई है। परिवार को इस दुःख की घड़ी में आर्थिक सहयोग की मुहीम चलाकर हिम्मत देने वाले सभी समाज बंधुओं का राजूराम के पिता गोपाराम भाटी, भाई पिंटू सविनय ने आभार प्रकट किया।