जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और आमजन को लाभ रहेगा प्राथमिकता: सुराणा
• जागो हुक्मरान न्यूज
चूरू | नवनियुक्त जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित आपणी योजना कार्यालय में पदभार संभाला। एडीएम उत्तमसिंह शेखावत ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
मीडिया को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि जिले में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतरीन क्रियान्वयन से आमजन को समुचित लाभ मिलना उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। इसी के साथ बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति के लिए काम करेंगे। सभी अधिकारियों – कर्मचारियों से के साथ मिलकर क्षेत्र में जन समस्याओं का समुचित निस्तारण करने के प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार महावीर सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मनीराम दनेवा, पीएचईडी एसई (प्रोजेक्ट) राममूर्ति, एपीआरओ मनीष कुमार, दीपक शर्मा, रघुनंदन शर्मा, लेखाधिकारी तुलछाराम, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, गौरव शर्मा, सुनील बुडानिया, गोविंद राहड़, दूलीचंद सोनी, फरियाद खान, किशन सहित अधिकारियों – कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर सुराणा का स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने सलामी दी।