• जागो हुक्मरान न्यूज
बालोतरा | मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान बालोतरा की बैठक संस्थान के परिसर मूंगड़ा रोड बालोतरा के परिसर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज पांचल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के. पंवार के आतिथ्य एवं संस्थान के अध्यक्ष रूपाराम मेघवाल सराणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्यों तथा भामाशाहो के द्वारा सर्वसम्मति से 12 सितंबर 2024 के प्रस्ताव के अनुसार कार्यवाहक अध्यक्ष सालगराम परिहार को मनोनीत कर सहमति प्रदान की।
महासचिव गोविंद मेघवाल ने बताया कि संस्थान के चुनाव हेतु चुनाव अधिकारी रामचंद्र गढ़वीर एवं सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में भीमाराम पांचल नायब तहसीलदार को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के.पंवार ने कहा कि संस्थान को चलाने के लिए विधिवत रूप से विभिन्न कमेटियों का निर्धारण कर शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए तभी समाज प्रगति की ओर आगे बढ़ेगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज ने कहा कि आपसी प्रेम भाव को बनाए रखते हुए संस्थान को ऊंचाइयां प्रदान करें। बालकों में रुचि पैदा करें जिससे कि बालक सकारात्मक चिंतन के साथ अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। संस्थापक अध्यक्ष मानाराम परिहार ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वीराराम परिहार, मास्टर भोमाराम बोस, घेवरराम पांचल, मोहब्बताराम पूनड बायतु, प्रोफेसर फरसाराम सराणा, शिक्षा अधिकारी छगनलाल राठौड़, सहायक कृषि अधिकारी दुदाराम बारूपाल, गणेशाराम बुनकर, गुलाबाराम सोढा, खीमाराम परमार जसोल, हेमाराम विराच, पूर्व पार्षद हनुमान मेघवाल, उप प्रधानाचार्य राजेश नामा, भेरूलाल नामा, छगन जोगसन, टीकमाराम पूनड, आसूराम बोखा, बाबूलाल नामा, राजूराम विराच ने विचार व्यक्त किए तथा अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम में डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतराज पांचल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के.पवार का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। मोहनलाल डांगी, हुकमाराम राठौड़, लक्ष्मण लहुआ, वार्ड पार्षद राजेंद्र सेजू जसोल, श्याम डांगी, मंगलाराम जोगसन, पूर्व अध्यक्ष बालाराम भाटिया, पूर्व सरपंच चिमनाराम चौहान समदड़ी, कानाराम इंद्राणा, लक्ष्मण लोहिया, किसनाराम जोगसन, लक्ष्मण रमणियां, गोर्धन परमार,सुगाराम बोस, भटाराम बोस, जोराराम डांगी, दलाराम चौहान, हंसराज बारुपाल, राजाराम परमार, हेमंत भाटिया, पुखराज जोगसन, चम्पालाल सोलंकी, श्रवण डांगी सरपंच, गोविन्दराम परमार, कृष्ण कुमार धूम्बडा, गुल्लाराम पन्नू सहित गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अध्यापक चंपालाल उमरलाई एवं मोटाराम पवार बायतु ने क्रमशः 11,000 हजार रुपए संस्थान के विकास के लिए प्रदान किया।
संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष सालगराम परिहार ने आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी को विश्वास दिलाया कि संस्थान के हित में समय समय पर चुनाव करवाकर नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर दिया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महासचिव गोविंद मेघवाल ने किया।