• जागो हुक्मरान न्यूज
जयपुर | जयपुर में आयोजित नवोदय फैमिली वर्ल्डवाइड सम्मान समारोह कार्यक्रम में भानू सेवा संस्थान फलौदी के सदस्य अध्यापक दमाराम मेघवाल को नवोदय गौरव अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
भानू सेवा संस्थान, फलौदी द्वारा जरूरतमंद को रक्तदान कर नया जीवनदान दे रहे हैं। इस मानव सेवा और रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मानित किया किया।
रिपोर्ट: अरविंद डाभी