● जागो हुक्मरान न्यूज
जयपुर | रमा बाई कांफ्रेंस हॉल, झालाना डूंगरी जयपुर में रविवार को प्रो. औकार मल (जय पहाडी पूर्व महा प्रबंधक ओएनजीसी) की अध्यक्षता में ‘मिशन जय भीम’ राजस्थान के तत्वावधान मे प्रदेश सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में भंते कश्यप आनंद जयपुर तथा भंते डॉ. सिद्धार्थ वर्धन बाडमेर का सानिध्य रहा है।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजेन्द्र पाल गौतम, संरक्षक मिशन जय भीम व पूर्व केबीनेट मंत्री दिल्ली सरकार रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. जितेन्द्र मीणा प्रोफेसर दिल्ली विश्वविद्यालय व बीपी निगम, राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन जय भीम थे। पुष्पांजलि, त्रिशरण, पंचशील के साथ सम्मेलन का प्रारंभ हुआ। स्वागत भाषण प्रदेशाध्यक्ष एड. रघुनाथ बौद्ध ने दिया।
एड. रघुनाथ बौद्ध ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य बौद्धमय भारत बनाना, जाति छोड़ो समाज जोङो, सविधान संरक्षण है ।
डॉ. जितेन्द्र मीणा ने बताया कि आदिवासी, पिछड़े, अनु. जाति सभी एक होकर ही सविधान, जंगल, जमीन, हमारी विरासत व संवैधानिक अधिकार बचा सकते हैं। बीपी निगम ने मिशन जय भीम की उपलब्धियों व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि ने बताया है बाबा साहब का अंतिम संदेश जरुर पूरा करेगे। हम बुद्ध व बाबा साहब की विचारधारा से समझोता नही कर सकते। संविधान को बचाना हैं, इस समता मैत्री भाईचारे पर आधारित धम्म से कल्याण संभव है जिसके लिए जाति छोड़नी होगी।
अध्यक्षता करते हुए औकार मल ने कहा कि जाति कभी नही जाती, जाति छोड़कर प्रतिभा दिखा सकते है, प्रज्ञा शिक्षा पर जोर दिया तथा संगठन की महत्वपूर्ण जानकारी दी। लोकेश सिंह बाडमेर का ज्ञापन दिया। ‘और हरा दिया ईश्वर को’ का विमोचन हुआ। सम्मेलन में 20 लोगों ने दीक्षा ली ।
अंत में मदन लाल दूदवाल संरक्षक प्रदेश ने धन्यवाद दिया। प्रथम सत्र का संचालन बी एल बौद्ध प्रवक्ता तथा अगले सत्र संचालन एड. रघुनाथ बौद्ध ने किया।
संभाग अध्यक्ष डॉ. लेखराज अजमेर, रविदास बीकानेर, श्रमणवीर सिंह भरतपुर, भैरूलाल नामा जोधपुर, रामावतार बिलोनिया जयपुर, जगदीश बौद्ध ,डॉ. राज कुमार महरिया, सतीश स्टोन, धर्मपाल शीला, ललित जारेवाल, नंदलाल बौद्ध, इंजि माली राम आदि ने भी संबोधित किया।