● जागो हुक्मरान न्यूज
चूरू | भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं बीकानेर संभाग प्रभारी डॉ. सत्यनारायण झाझड़िया ने बताया कि चुरू जिले के पांच सहयोग शिक्षक सुजानगढ़ तहसील से राधा कृष्ण स्वामी, सरदार शहर से मोहनलाल शर्मा, इंजीनियर संत कुमार कौशिक, शेराराम कड़वासरा, भानीपुरा तहसील से पतंजलि योग समिति जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भाकर को दिनांक 3 सितंबर से 7 सितंबर 2024 तक योग धाम पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में विश्व योग गुरु परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज तथा केंद्रीय प्रभारी डॉ. स्वामी परमार्थ देव की देखरेख में योग, आसन, आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर के एडवांस गुर सिखाए गए तथा यज्ञपवित के साथ-साथ मुख्य योग शिक्षक की उपाधि प्रदान की गई।
योग समिति जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भाकर तथा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सहसंयोजक इंजीनियर संत कुमार कौशिक ने बताया कि इस ट्रेनिंग से चुरू जिले में योग कक्षाओं की बढ़ोतरी की जाएगी जिनका लक्ष्य संपूर्ण चुरू जिले को स्वास्थ्य प्रदान करना होगा।
डॉ. झाझडिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति रोग से पीड़ित ना हो।