• जागो हुक्मरान न्यूज़
चौमूं | शहर के मोरीजा रोड राजकीय कन्या महाविद्यालय में भारत सरकार व राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार खेल सप्ताह के अन्तर्गत बुधवार को प्राचार्य डाॅ. राजेन्द कुमार द्वारा फिट इंडिया की शपथ के साथ खेल प्रतियोगिताओं की शुरूआत की।
प्राचार्य द्वारा छात्राओं को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा जीवन में खेलों का महत्व समझाया। प्रतियोगिताओं की शुरूआत में छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम श्रमदान कर मैदान को समतल कर साफ सफाई की। दौड़ प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रेणु सैनी प्रथम, बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा अंजता चौधरी द्वितीय व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजना डोडवाडिया तृतीय स्थान पर रही। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में टीम झासी की रानी विजय रही। रूमाल झपट्टा प्रतियोगिता में टीम ‘‘मेरी काॅम’’ विजय रही। प्रतियोगिताओं के दौरान महाविद्यालय के खेल प्रभारी अजय कुमार, सह आचार्य डॉ. उमेश कुमार, एनएसएस प्रभारी भगवान सहाय शर्मा, शिव सैनी आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया