• जागो हुक्मरान न्यूज़
सरनाऊ l राजस्थान मेघवाल परिषद् के तत्वाधान में मेघवाल समाज का प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल की अध्यक्षता में धनलक्ष्मी विश्राम भवन सीकर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ व अति विशिष्ट अतिथि पिलानी विधायक पितराम सिंह काला रहे।
पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रुपाराम धनदे, भामाशाह ठेकेदार कालूराम सोनेल, सांगलिया धूणी के महंत कृष्ण दास, ओटाराम रोहन पूर्व जेल आईजी, पूर्व आईएएस जेपी विमल, पूर्व आईपीएस कन्हैयालाल बेरवाल, दलीप मेघवाल अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बीकानेर, पूर्व सीनियर पुलिस अधिकारी अनिल गोठवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी, मनोहर लाल मोरदिया, पार्वती मेघवाल, युवा उद्यमी सुरेश बिरोल, तगाराम खती बाड़मेर, धनप्रकाश यादव, तहसीलदार आदूराम मेघवाल, तहसीलदार अमर सिंह मेघवाल रिटायर्ड तहसीलदार, कवि भंवरलाल उर्फ भँवरोंआदि विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रहे।
महासम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से संगठन के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, समाज के बुद्धिजीवी, प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इनकी उपस्थिति मे दशरथ गुलसर सरनाऊ को सांचोर जिलाध्यक्ष मनोनीत किया l
साथ ही नरेन्द्र भारनावा, सुरेश सोलंकी जिला अध्यक्ष जालौर, उत्तम राठौड़, अशोक पूर्व सरपंच लाछिवाड़ आदि उपस्थिति रहे l
रिपोर्ट: अरविंद डाभी